बाबा सरजूदास अनाथालय आश्रम पर मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व
बाबा सरजूदास अनाथालय आश्रम पर मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज अहमद
15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा सरजू दास मद्धेशिया वैश्य अनाथालय आश्रम पर खिचड़ी भोज कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर कुल गुरु संत बाबा सरजू दास समाधि स्थल पर विद्वत पूजा पाठ संगोष्ठी कार्यक्रम हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ विनोद कुमार गुप्ता जी ने बाबा सरजू दास जी के सामाजिक उत्थान के विषय पर समाज के हर वर्ग के उत्थान को लेकर शिक्षा विषय पर अपनी बात रखी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनाथ आश्रम कमेटी के अध्यक्ष श्री अनूप कुमार गुप्ता जी ने किया संचालन वेद प्रकाश आर्य जी ने किया इस अवसर श्री रामदास गुप्त जी श्री कुबेर प्रसाद गुप्ता जी श्री विनय कुमार गुप्तजी धर्मदेव प्रसाद गुप्ता जी नगर अध्यक्ष संजय मद्धेशिया जी गौरव मद्धेशिया जी सौरभ गुप्ता जी अखिलेश मद्धेशिया जी गिरीश चंद्र मद्धेशिया जी विजय गुप्ता जी शत्रुघ्न प्रसाद जी दयाशंकर जी अतुल गुप्ता जी अमरनाथ मद्धेशिया रवि गुप्ता जी सहित सम्मानित ग्रामवासी व मद्धेशिया समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे