शारदा नारायण अस्पताल ने आयोजित किया मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शारदा नारायण अस्पताल ने आयोजित किया मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज अहमद
शारदा नारायण अस्पताल जल्द देगा मुबारकपुर को अस्पताल एवं आयुष्मान की सुविधा —डॉ संजय सिंह——-
शारदा नारायण अस्पताल द्वारा आज थाने रोड स्तिथित लारी हॉस्पिटल पे निःशुल्क विशाल चिकित्सीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अस्पताल चैयरमेन डॉ संजय सिंह मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। शिविर में हड्डी रोग ,बाल रोग ,स्त्री प्रसूति रोग ,नेत्र रोग आदि , के लिए लोगो ने निःशुल्क परामर्श लिया। शिविर में सांस की जाँच ,बीपी ,शुगर की जांच एवं निःशुल्क दवाये वितरित की गयी। शिविर से लगभग 200 लोगो ने लाभ लिया। इस मौके पर डॉ संजय सिंह ने लोगो को जागरूक करते हुए अपील की अपना निरंतर तौर पर जांच कराते रहना चाहिए। लोगो को पता नहीं चलता है और वो धीरे धीरे बीमारी से घिर जाते है। समय रहते जागरूक होने की ज़रूरत है। आगे डॉ सिंह ने बदलते मौसम में खुद का ख्याल कैसे रखे इसके बारे में भी लोगो को बताया। इस मौके पर हड्डी रोग विशेष्ज्ञ डॉ राहुल कुमार ,बाल रोग विभाग डॉ रेहान , डॉ एम् लारी ,डॉ मणिकाला ,डॉ शुभम ,महा प्रधान वीरेंदर यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य जियाउल्लाह अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।