सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर छात्रों ने निकाली रैली
सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर छात्रों ने निकाली रैली
बृजेश कुमार पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर ) । चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवारे में लोगों को जागरूक करने हेतु कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव के छात्रों द्वारा जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर छात्रों ने बैनर एवं स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारों के साथ स्कूल से निकल कर गरियांव बाजार का भ्रमण करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया । इस दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों एवं बिना सीटबेल्ट लगाए वाहन चालकों को रोक कर छात्रों ने फूल भेटकर जीवन सुरक्षित करने हेतु जागरूक किया । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने के कारण अनेकों लोग दर्दनाक हादसों के शिकार हो रहे हैं। यदि हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे तो ऐसे हादसों को रोकने में मदद मिलेगी। वक्ताओं ने सभी बाइक सवारों को हेलमेट और कार सवार से सीट बेल्ट लगाने की अपील की। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, प्रमोद मौर्या, आनंद मौर्य, मो० इमरान, विनोद कुमार, संतोष विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।