एक बार फिर से होगा मौसम में परिवर्तन ! जौनपुर सहित संपूर्ण भारत में बूंदाबांदी और वर्षा होगी
एक बार फिर से होगा मौसम में परिवर्तन
जौनपुर सहित संपूर्ण भारत में बूंदाबांदी और वर्षा होगी
डॉ दिलीप कुमार सिंह – मौसम विज्ञान ज्योतिष शिरोमणि ,निदेशक -अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम और विज्ञानी अनुसंधान केंद्र , जौनपुर!
मौसम एक बार फिर से 22 जनवरी तक 27 जनवरी तक जौनपुर और आसपास ही नहीं बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत हर जगह बदलने जा रहा है कालखंड में कन्याकुमारी से कश्मीर और अटक से कटक तक बादलों के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी कहीं हल्की तो कहीं सामान्य वर्षा होगी 22 और 23 जनवरी को जौनपुर वाराणसी पिंडरा रावटसगंज आजमगढ़ गाजीपुर गोरखपुर बस्ती मऊ खलीलाबाद अयोध्या अकबरपुर सुल्तानपुर प्रतापगढ़ प्रयागराज शाहगंज और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से सामान्य वर्षा और कहीं-कहीं तेज वर्षा होगी जबकि बूंदाबांदी का यह क्रम 27 जनवरी तक जारी रहेगा इस इस मौसम में भी परिवर्तन होगा अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़ेगा जबकि न्यूनतम तापमान घटेगा आमतौर पर जौनपुर और आसपास अधिकतम और न्यूनतम मौसम का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा
दक्षिण के तमिलनाडु केरल सामान्य से मध्यम और कहीं-कहीं तेज वर्षा होगी जबकि कर्नाटक आंध्र तेलंगाना महाराष्ट्र और दिशा में बूंदाबांदी हल्की वर्षा के योग हैं मुंबई में भी मौसम परिवर्तन के साथ बूंदाबांदी होगी जय हर गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान पंजाब हरियाणा जम्मू कश्मीर बंगाल बिहार झारखंड उड़ीसा और पूर्वोत्तर भारत का रहेगा हिमालय क्षेत्रों में प्रचंड बर्फबारी के योग हैं
कुल मिलाकर मौसम में सुधार जनवरी के बाद से ही संभव है फरवरी महीना भी ठंडा रहेगा कभी तापमान बढ़ जाएगा तो कभी घट जाएगा पूरा फरवरी तापमान परिवर्तन मौसम परिवर्तन बादल वर्षा के साथ समाप्त होगा और 15 मार्च को ठंडा अंतिम रूप से समाप्त हो जाएगी
जहां तक विश्व के मौसम की बात है तो अमेरिका यूरोप रूस चीन मंगोलिया जापान अरब देशों को और तिब्बत कजाकिस्तान कजाकिस्तान और कोरिया में भयंकर ठंड के साथ प्रचंड शीतलहर और कीर्तिमान तोड़ने वाली बर्फबारी होगी यहां पर प्राकृतिक आपदाएं और विभीषिका ने भी खूब घटित होंगी प्रचंड विनाशकारी बर्फीले तूफान और महा चक्रवात भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट तथा समुद्री लहरें पूरे जनवरी महीने के अंत तक सभी को अस्त-व्यस्त करती रहेंगे