फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर द्वारा गणतंत्र दिवस पर पूरे उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा प्रमोद वाचस्पति
फार्मा वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर द्वारा गणतंत्र दिवस पर पूरे उत्साह के साथ ध्वजारोहण किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधिकारी सीओ श्री पंकज जोहरी पधारे अध्यक्ष सोमेश्वर जी ने अतिथियों का स्वागत किया !तत्पश्चात ध्वजारोहण किया! संस्था के पदाधिकारी डॉ प्रमोद वाचस्पति द्वारा राष्ट्रगान से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर सभी को रोमांचित कर दिया गया! इस आयोजन में श्री ओम प्रकाश मौर्या श्री अशोक गुप्ता श्री देवेश निगम श्री अमरीश मोरिया श्री जागेश्वर केसरवानी आज सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा समारोह का सजीव संचालन संस्था के सचिव महासचिव श्री विनय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया
इस अवसर पर रिमझिम बरसात हो रही थी फिर भी लगभग 45 50 सदस्यों ने भाग लिया!