अचलपुर वादी ए गुलजार चौधरी मैदान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झंडा वंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ
अचलपुर वादी ए गुलजार चौधरी मैदान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झंडा वंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
झंडा वंदन कार्यक्रम के दौरान अचलपुर पुलिस स्टेशन के थानेदार श्री अवतार सिंह चौहान समस्त पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे
###############################
अचलपुर नगर परिषद मुख्यअधिकारी श्री राजेंद्र फातले,नपा कार्यालय अधीक्षक श्री संतोष खाडे , अचलपुर पूर्व नगरसेवको की अध्यक्षता में अचलपुर नगर पालिका के समस्त मुख्यअध्यापक शिक्षको गाणं अन्य कर्मचारीकी विद्यार्थियों की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया
अचलपुर चौधरी मैदान में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अचलपुर वासियों और समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई