ग्राम प्रधान पुत्र ने किया जानलेवा हमला तीन भाई हुए बुरी तरह घायल
ग्राम प्रधान पुत्र ने किया जानलेवा हमला तीन भाई हुए बुरी तरह घायल
आइडियल इंडिया न्यूज़
शैलेश तिवारी मडियाहूं जौनपुर
*सरपतहाँ जौनपुर* जिले के सरपतहाँ थाना क्षेत्र के गुड़वाड़ी गांव में शांति देवी पत्नी दानपत अपने घर पर कुछ कार्य कर रहे थे तभी नागेंद्र पुत्र राजाराम, विनीत पुत्र विजय शंकर उर्फ झिन्नू, अभिषेक पुत्र विजय शंकर उर्फ झिन्नु, अजीत पुत्र रमाशंकर निवासी गुड़वाड़ी थाना सरपतहा अपनी फोर व्हीलर टाटा नेक्सन जिसका गाड़ी नंबर UP32NE7345 से आरोपी आते हैं तथा अपने घर कार्य कर रहे शांति देवी तथा उनके पुत्र रवि कुमार, शनि कुमार एवं पड़ोसी वीरेंद्र कुमार पर चारों लोग कुल्हाड़ी लाठी डंडों से प्राण घातक हमला कर देते हैं। जिसमे शांति देवी के पुत्र रवि कुमार एवं शनि कुमार को बहुत ही गंभीर चोटें आई हैं। प्रार्थी का कहना है की 3 साल पहले ग्राम प्रधानी के चुनाव के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसका बदला अब मार पीट कर लिया गया। प्रार्थी का कहना है आरोपियों में विनीत कुमार पुत्र विजय शंकर एवं अजीत कुमार पुत्र रमाशंकर उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के रूप में वाराणसी एवं फतेहपुर में संभवतः कार्यरत हैं, जोकि अपने दादा के तेरहवीं में छुट्टी पर 22 जनवरी को घर आए थे। मार पिट के दौरान दोनों घर आए आरोपियों ने कहा की हम भी उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं, तुम मेरा कुछ नही बिगाड़ पाओगे, ज्यादा नौटंकी करोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे। पीड़ित ने सरपताहा थाने में आरोपियों के खीलाफ तहरीर दिया है। SO सरपताहा द्वारा आरोपियों के खिलाफ 25 जनवरी 2023 को FIR कर लिया गया तथा थाने से पीड़ित को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
पीड़ित पीड़ित को जान मॉल की हानी है तथा पीड़ित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जौनपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है।