काव्यगोष्ठी के साथ परिचर्चा सम्पन्न काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन

काव्यगोष्ठी के साथ परिचर्चा सम्पन्न
काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन

आइडियल इंडिया न्यूज़

शिव प्रकाश पान्डेय नालासोपारा

पालघर
काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई का आयोजन एवरसाईन गेट भाजपा कार्यालय वसई ईस्ट में डॉ नीलिमा पाण्डेय नलिनी जी की अध्यक्षता व डॉ मृदुल तिवारी महक जी के दमदार संचालन में सम्पन्न हुआ|मुख्य अतिथि संजय पाण्डेय विशिष्ट अतिथि माताशंकर उपाध्याय व रमेश पाण्डेय जी की उपस्थिति आयोजन की गरिमा बढ़ा रही थी|
सरस्वती वंदना से आयोजन की शुरुआत मृदुल तिवारी महक जी ने की|सौ.सुमन तिवारी,इंदू मिश्रा,मृदुल महक,नीलिमा पाण्डय नलिनी,आ.अवधेश विश्वकर्मा नमन,पं.जमदग्निपुरी,अभय चौरसिया,आदि ने अपने उत्कृष्ट गीत गजल कविता से सबको अभिभूत कर दिया|जहाँ सुमन तिवारी जी ने आल्हा व भजन सुनाया तो अभय चौरसिया जी अपनी भोजपुरी रचना प्रस्तुत कर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया|अवधेश नमन जी ने भी गजल व भजन सुनाकर सबको भावविभोर कर दिया|इंदू जी छंद और देश भक्ति का गीत प्रस्तुत किया तो जमदग्निपुरी जी कहरवा व गीत सुनाकर लोगों मे जोश भर दिया|मृदुल महक जी ने कमाल के देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर सबको नारा लगाने के लिए विवश कर दिया|इसके बाद नीलिमा जी ने परिचर्चा शुरू की तो उसमें अवधेश जी व माताशंकर उपाध्याय जी ने सहभाग लिया|फिर नीलिमा में कुछ दोहे एक गीतिका प्रस्तुत कर मंच लूट लिया|
उपरांत आ.संजय पाण्डेय व उनके सहयोगियों ने आदरणीय माताशंकर उपाध्याय जी का सत्कार पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया|संजय पाण्डेय जी अतिथि सत्कार के साथ अपने सहयोगियों के साथ अंत तक आयोजन में उपस्थित रहकर कवियों का उत्साह वर्धन करते रहे|अंत में इकाई सचिव सुमन तिवारी जी ने सभी का आभार प्रकट किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed