आरोग्य भारती मीरजापुर ने बीएचयू साउथ कैम्पस में स्वास्थ्य संगोष्ठी का किया आयोजन
आरोग्य भारती मीरजापुर ने बीएचयू साउथ कैम्पस में स्वास्थ्य संगोष्ठी का किया आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर जिले के बरकछा स्थित बीएचयू साउथ केंपस में आरोग्य भारती मीरजापुर व बीएचयू साउथ कैम्पस के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन 30 जनवरी को किया गया जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अशोक वार्ष्णेय रहे , उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए कहा कि आज के वर्तमान वैश्विक स्वास्थ्य की समस्या और समाधान में मोटे अनाज का उपयोग करके हम स्वास्थ्य की कई समस्यायो से छुटकारा पा सकते हैं , वर्तमान में 85% नॉन कम्युनिकेबल डिजीज का मुख्य कारण जीवन शैली जनित रोग बताया। बीएचयू साउथ कैंपस द्वारा आयोजित एक दिन के वैज्ञानिक सत्र में मोटे अनाज पर आरोग्य भारती के पदाधिकारियों ने अपने अपने विषय प्रकाश डाला इसमें डॉ. संदीप श्रीवास्तव डॉ.टी.एन. द्विवेदी, डॉ. विवेक सिंह ने मोटे अनाज के उद्देश उपयोग, पोषण के महत्व पर अपने अपने विचार रखें , कार्यक्रम सम्वनयक डॉ. एम. के नंदी ने आये हुए सभी लोगो का स्वागत व आभार प्रकट किया ,कार्यकम की अध्यक्षता प्रोफेसर इन चार्ज डॉ. वी. के. मिश्रा ने की ।उक्त कार्यक्रम में बीएचयू साउथ कैंपस के कृषि फार्मेसी आदि के छात्र-छात्राओं ने अपने पोस्टर के माध्यम से मोटे अनाज की उपयोगिता को प्रदर्शित किया कार्यकम का संचालन डा. प्रज्ञा मिश्रा एवं धन्यवाद डॉ. अशोक यादव ने किया, स्वास्थ्य संगोष्ठी में डॉ. अविनाश पाण्डेय, डॉ. राजेश मिश्रा सहित बीएचयू साउथ कैंपस के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।