लाभार्थियो को 3 करोड़ के हितलाभ व प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र कर वितरण
लाभार्थियो को 3 करोड़ के हितलाभ व प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र कर वितरण
श्रम एंव सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुराम्भ किया
आइडियल इंडिया न्यूज़
संजय पान्डेय आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज ब्लाक परिसर में श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना के तहत लाभार्थियो को 3 करोड़ के हितलाभ व प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र कर वितरण कार्यक्रम समारोह के दौरान किया गयाl
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे यूपी के श्रम एंव सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुराम्भ किया गया।
इस दौरान श्रम विभाग से जुड़े आजमगढ़ मण्डल से आये अधिकारियो ने मुख्य अतिथि मंत्री अनिल राजभर को अंगवस्त्र, बूके व माल्पर्ण कर स्वागत किया। तत्पश्चात सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्या विवाह अनुदान योजना, मृत्यु एंव दिव्यांगता सहायता योजना, मातृत्व शिशु एंव बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित 500 लाभाथियो के बीच मुख्य अतिथि अनिल राजभर ने हितलाभ व प्रमाण पत्र, स्वीकृति पत्र वितरित किया।
इस मौके पर सहायता पाकर लाभार्थियो के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू, उपश्रमायुक्त राजेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशिकांत पाण्डेय व देवेन्द्र सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेन्द्र कुमार, गणेश सिंह सहित अन्य कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्कार व युवा कवि संजय कुमार पाण्डेय ने किया।