युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
खकनार से केरपानी जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
आइडियल इंडिया न्यूज़
मनीष दायमा बुरहानपुर
थाना खकनार के अंतर्गत दो दिनों में ये दूसरा एक्सीडेंट देखने को मिला है । केरपानी निवासी युवक खकनार से बेलो के लिये समान लेकर अपने घर के लिए निकला ही था कि खकनार के बाहर बेड्या नाले के अंधे मोड़ पर उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक रोड़ से काफी दूर जाकर गिरा जिससे युवक को गंभीर चोट आई वहां रोड़ पर से जाने वाले राहगीरों के द्वारा एम्बुलेंस को पुलिस को कॉल कर बुलाया गया युवक की गभीर हालत को देखते हुए उसे तुरन्त बुराहनपुर के लिए रेफर किया गया
✍🏼खकनार से✍🏼
मनीष दायमा की रिपोर्ट