हत्या का खुलासा, दो आरोपी जेल भेजे गये
हत्या का खुलासा, दो आरोपी जेल भेजे गये
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
होलागढ़ (प्रयागराज ) । स्थानीय ने पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा कर दो को जेल भेज दिया। इनमें मृतक विजय यादव की पत्नी आरती देवी निवासी पुरखीपुर थाना सोरांव और सुमित यादव उर्फ ननके पुत्र राम कैलाश यादव निवासी वाजिदपुर मऊआइमा शामिल हैं। पुलिस ने इन दोनों को पुरखीपुर गांव से पकड़ कर जेल भेज दिया। बता दें कि पुरखीपुर निवासी 37 वर्षीय विजय यादव 19 दिसम्बर की शाम घर से दिया ।
रामगढ़ होलागढ़ के लिए निकला था। 21 दिसम्बर को रामगढ़ के एक नाले में उसका शव देखा गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया तो हत्या की बात सामने आयी ।
होलागढ़ पुलिस अज्ञात नाम से हत्या करने और शव छिपाने के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। जांच के बाद दोनों आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज