रामचरितमानस पाठ मंगलवार से प्रारंभ होकर बुधवार को समापन हुआ
शैलेश तिवारी मडियाहूं जौनपुर
8 फरवरी 2023
जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई दिनेश चंद्र मोदनवाल के आवास पर रामचरितमानस पाठ मंगलवार 12:00 बजे से प्रारंभ होकर बुधवार को समापन हुआl
बताते चलें कि मड़ियाहूं मुकेश चंद्र मोदनवाल पत्रकार के बड़े भ्राता दिनेश चंद्र मोदनवाल के आवास पर मंगलवार दोपहर से रामचरितमानस पाठ 24 घंटे अनवरत चलता रहा जोकि बुधवार दोपहर 12:00 समापन हुआl
तथा आरती का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआl
पंडित प्रेम सागर तिवारी बारी गांव नेवादा निवासी रामचरितमानस पाठ एवं भजन कीर्तन के गायक व मुखिया अपने सहपाठियों रवि पाठक, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, झुरू दुबे, मंडली के साथ कार्यक्रम किएl
उक्त अवसर पर रमाशंकर जायसवाल, अविनाश जायसवाल, सतीश जायसवाल, गुड्डू जायसवाल, पत्रकार शैलेश तिवारी, पत्रकार समीम अहमद, पत्रकार अशोक दुबे, पत्रकार सईद अख्तर, पत्रकार, पत्रकार शादाब अंसारी, पत्रकार गंगेश निगम, पत्रकार राहुल गुप्ता, पत्रकार रवि केसरी पत्रकार मुकेश मोदनवाल, सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहेl