विजली विभाग के सहायक अभियन्ता एंव अवर अभियंता निलंबित किये गए

विजली विभाग के सहायक अभियन्ता एंव अवर अभियंता निलंबित किये गए

आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र” बागी” मिर्जापुर

मीरजापुर जिले के विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियन्ता ए.के.सिंह का स्थानांतरण 8 फरवरी को विभाग के द्वारा कर दिया गया उनको जनपद बस्ती मंडल मे चीफ आफिस मे अटैच कर दिया गया है वह सात माह पुर्व 18 जुलाई को जनपद मे चार्ज लिया था यहां के पहले वाराणसी के सारनाथ मे सहायक अभियन्ता के पद पर कार्यरत थे, मिर्जापुर मे पहली पोस्टिंग अधिशासी अभियन्ता का मिलने के बाद कई जगह विद्युत चोरी ज्यादा लोड व बकाए बिल इत्यादि पर लगाम लगाते रहे ,कभी कभी ज्यादा अच्छा करने के चक्कर मे बहुत बड़ी गलती कर जाता है , वही गलती अधिशासी अभियंता ने विन्ध्याचल मे कर दिया ,वहाँ एक ब्यक्ति के यहां विद्युत विभाग के अधिकारियों व उनकी टीम एवं विजिलेंस टीम द्वारा छापे मारी की गई जिसपर उक्त सम्बन्धित पीड़ित ब्यक्ति ने उच्च अधिकारीगण के यहा मामले की जांच की मांग की, जिस पर टीम गठित कर जांच मे छापा व कार्यवाई गलत रिपोर्ट पाई गई जिस पर कार्यवाई करते हुए अधिशासी अभियन्ता के अलावा एक सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता को निलंबित किया गया ।
शहर में आज भी दिनभर जलती है स्ट्रीट लाइट :-
एक तरफ विद्दुत चोरी को रोकने के बड़े बड़े दावे किए जा रहे है वही आज भी पूरे शहर में स्टीट लाइट दिन भर जलती हुई अक्ल के अंधों को रोशनी दिखा रही है , जागरूक नागरिकों द्वारा शिकायत किये जाने पर बिजली विभाग ने नगरपालिका की जिम्मेदारी कह पल्ला झाड़ लिया वही नगरपालिका कर्मचारियों की कमी का रोना रो रही है , अभी कुछ दिनों पहले अनगढ़ रोड के श्रेयांश हॉस्पिटल में बिद्युत चोरी और लाखों रुपये की पेनाल्टी की खबर जोरो पर थी , लेकिन वह मामला भी कैसे निपट गया इसकी चर्चा शहर में चल रही है ,मजे की बात यह है कि उक्त हॉस्पिटल संचालक जिसके ऊपर बिद्युत चोरी का गंभीर आरोप लगा था खुलेआम नटवा पर फिर से हॉस्पिटल का संचालन कर रहा है । जनता का कहना है कि बड़े बिजली चोरों से ये अधिकारी मैनेज हो जाते है केवल सजा छोटे उपभोक्ताओं को ही मिलता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed