अचलपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत ठिकरीपुरा परिसर में एक लोखंडी देशी कट्टा सहित एक आरोपी गिरफ्तार,
अचलपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत ठिकरीपुरा परिसर में एक लोखंडी देशी कट्टा सहित एक आरोपी गिरफ्तार,
अचलपुर पुलिस की दबंग कार्रवाई रंगे हाथों आरोपी को किया गिरफ्तार,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
आज गुरुवार दिनांक 9 फरवरी 2023 को अचलपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस हवलदार पुरुषोत्तम बावनेर इनको गुप्त माहिती मिली के एक युवक ठिकरी पूरा परिसर में देशी बनावटी कट्टा पिस्तौल बेचने के लिए आया है गुप्त माहिती के आधार पर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अवतारसिंग चव्हाण थानेदार, इन के आदेश पर पुलिस उप निरीक्षक गणेश मोरे ,पुलिस हवलदार सिद्धार्थ वानखड़े ब नंबर 44 0, पुलिस हवलदार पुरुषोत्तम बावनेर ब, नं 1489,पो ना, श्रीकांत वाघ, ब ,नं 1915, पुलिस कांस्टेबल, नितिन कळमते,ब,नं2523,वह पुलिस कांस्टेबल प्यारेलाल ,जामुनकर बं नं2386, पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने टालमटोलजवाब देने पर पुलिस ने नाम पता पूछा तो पुलिस को कुछ भी जानकारी नहीं दी उसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक लोखंडी देशी बनावटी पिस्तौल बरामद की उसी के साथ साथ जीवंत राउंड की एक पिस्तौल में लोड की हुई 5 गोलियां बरामद की यह मामला अचलपुर ठिकरीपुरा परिसर के साजिद किराना दुकान के पास से पुलिस के दल,ने आरोपि को रंगे हाथों गिरफ्तार किया पुलिस से मिली माहिती अनुसार सिल्वर रंग की एक लोखंडी देशी कट्टा बरामद किया जिसकी कीमत अंदाज 30 हजार रुपए लगाई गई है उसी के साथ 5 जीवंत राउंड जिसकी कीमत 2,500 लगाई गई है ऐसे कुल मिलाकर 32,500 ₹का मुद्देमाल सहित आरोपी को हिरासत में लिया गया आरोपी का नाम मोहन उर्फ शुभम किशोर कुंडाबोर वय 27 वर्ष निवासी ठिकरीपूरा अचलपुर बताया गया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरोध कलम 3,/25 ,7,/25 आर्म अक्ट सहकम 135, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम अनुसार आरोपी पर,अपराध दर्ज किया
यह कारवाही माननीय श्री अविनाश बारगढ पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण, माननीय श्री शशिकांत सातव अप्पर पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण ,व माननीय श्री अचलपुर उपविभागीय पोलीस अधिकारी श्री अतुल कुमार नवगिरे, इनके मार्गदर्शन में अचलपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक श्री अवतारसिंग चव्हाण, के साथ उप निरीक्षक गणेश मोरे पुलिस हवलदार सिद्धार्थ वानखड़े ब नंबर 540, पुलिस हवलदार पुरुषोत्तम बावनेर,ब,नं1479,पो,ना श्रीकांत वाघ, ब,नं1915, पुलिस कांस्टेबल नितिन कळमटे,ब,नं२५२३,वह पुलिस कांस्टेबल प्यारेलाल जामुनकर,ब नं,२३८६, डीपी स्कॉट के मोहन वावरे, समस्त पुलिस दल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया इस पूरे मामले की जांच अचलपुर पुलिस स्टेशन की पुलिस कर रही है