*श्री भगवत रस वर्षण एवं श्री शत् चण्डी महायज्ञ एवं कलश यात्रा सम्पन्न
*श्री भगवत रस वर्षण एवं श्री शत् चण्डी महायज्ञ एवं कलश यात्रा श्री राम जानकी मंदिर करियांव, मीरगंज,जौनपुर में 500 श्रद्धालुओं ने लिया भाग* –
मछली शहर विधानसभा के करियावं गांव सभा में श्री राम जानकी मंदिर बाबा पंगुल दास कुटी में श्री ब्रम्हचारी आत्मानंद जी महराज के सानिध्य में आज मीरगंज बाजार के तिराहे से शीतला माता के मंदिर से 500 महिलाओं,एंव श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा लेकर मीरगंज बाजार के अंदर जय श्रीराम के नारों से गुजता हुआ कलश यात्रा श्री राम जानकी मंदिर बाबा पंगुल दास कुटी करियांव पर समाप्त हुआ मीरगंज बाजार के हर दुकानदार के घर के सामने महिलाएं पुष्प वर्षा कलश यात्रा पर कर रही थी और जय श्रीराम के नारे लगा रही थी इस अवसर पर स्कूली छात्र भी अपने को रोक नहीं सके और कलश यात्रा में कूद पड़े और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कलश यात्रा में भाग लिया श्री शुभम जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत पुराण कथा पंगुल दास कूटी श्री राम जानकी मंदिर करियांव में श्री भगवत रस वर्षण हुआ और बड़े भंडारे का आयोजन किया गया इस कलस यात्रा कथा में कई जिलों से आए बड़े-बड़े महात्मा, श्रद्धालुओं ने भाग लिया और क्षेत्र के गिरजा शंकर तिवारी, राजेंद्र प्रसाद सिंह, जज सिंह अन्ना अनिल कौशल, संजय सिंह,जगत नारायण सिंह,मेदनी भूषण सरोज, रमेश सरोज राम करन, अमित सिंह, नागेन्द्र पांन्डे,बालेश्वर तिवारी, अभिषेक उपाध्याय इसमें 500 महिलाएं बच्चे श्रद्धालु आदि ने भाग लिया