राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संविदा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संविदा कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग की
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने संविदा कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग की
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी ” मिर्जापुर
संविदा कर्मचारियों का वेतन 30 अगस्त 2013 के बाद बढ़ाया नहीं
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मिर्जापुर शाखा के अध्यक्ष नारायणजी दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश, संविदा कर्मचारियों का वेतन 30 अगस्त 2013 के बाद नही बढ़ाया गया ,उन्हें सातवे वेतन का लाभ भी नही मिल पा रहा है, इसलिए परिषद उनका वेतन बढ़ाने एवं उनको सातवें वेतन आयोग का लाभ दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है , पूर्ण आशा है कि हमारी कोशिशें कामयाब होगी और फरवरी के अंत तक संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी, सातवें वेतन आयोग का लाभ दिलाने में हम कामयाबी जरूर हासिल करेगे।
सभी संविदा कर्मचारी कृपया धैर्य रखें एवं किसी भी संगठन के बहकावे में आकर कोई गलत कदम ना उठाएं, मुख्य मंत्री एवम् प्रदेश के मुख्य सचिव संविदा कर्मचारियों की तकलीफों को अच्छी तरह जानते है और उन समस्याओं के समाधान के प्रति संवेदनशील भी हैं आपके कल्याणकारी हितों पर हमारी सदैव ही नजदीकी नजर है। फरवरी तक इंतजार करें। आपको खुशखबरी जरूर मिलेगी।