पशुशाला में बंधी भैंस पर आवारा पशु ने किया आक्रमण, भैंस की हुई मौत –
पशुशाला में बंधी भैंस पर आवारा पशु ने किया आक्रमण, भैंस की हुई मौत –
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड के डिहई का पूरा लौंह गांव में शुक्रवार की रात पशु शाला में घुसे आवारा पशु के आक्रमण से घायल भैस की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है ।इस सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी केदारनाथ पाण्डेय उर्फ लालजी अपनी पशुशाला में गाय, भैंस बांधा था । शुक्रवार की रात्रि में पशुशाला में घुसकर आवारा सांड़ ने भैंस पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। भैंस के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने पशुशाला में जाकर देखा तो भैंस तड़प तड़प कर मर गई थी । सांड़ के हमले से भैंस की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग पीड़ित लालजी पाण्डेय के घर जाकर भैंस को देखकर दंग रह गए। परिजनों ने घटना की सूचना पशु विभाग, स्थानीय लेखपाल और मुंगराबादशाहपुर थाने को दी । बताते चलें कि गांव में आवारा पशुओं का आतंक फैल गया है जबकि जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह रहस्यमय चुप्पी साध ली है। जिसके कारण लोग अपनी और अपने जनधन की सुरक्षा के लिए रात्रि जागरण कर रहे हैं । रात में आवारा सांड़ों के आतंक से लोग दहशत में आने लगे हैं । लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।