कई वर्षो से लंबित राजस्व मामले का हुआ निस्तारण
कई वर्षो से लंबित राजस्व मामले का हुआ निस्तारण
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा
महराजगंज,(जौनपुर)
जानकारी के अनुसार सुदामा देवी बनाम गाँव सभा अन्तर्गत धारा 24 राजस्व संहिता 2006 ग्राम उदयभानपुर परगना गड़वारा तहसील बदलापुर में गाटा सं.140 के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी बदलापुर के आदेश पर लम्बे समय से चले आ रहे विवाद को समाप्ति का स्वरूप देते हुए तेजतर्रार उपजिलाधिकारी ऋषभ पुंडीर द्वारा राजस्व निरीक्षक के फील्ड बुक दि014-12-2020 की पुष्टि करते हुए पत्थर गुड्डी करने का आदेश पारित किया गया। जिसके संदर्भ में दि. 11-02-2023 को वर्तमान राजस्व निरीक्षक द्वारा गांव में बड़ी संख्या में लोग एवं पुलिस बल सब इंस्पेक्टर हरिद्वार मिश्रा की मौजूदगी में तथा हल्का लेखपाल व अन्य लेखपाल की उपस्थिति में गाटा सं0 140 के सम्बन्ध में पारित आदेश के न्यायालय में एसडीएम बदलापुर फिल्ड बुक के आधार पर पत्थर गड्डी कराया गया। इस पत्थरगड्डी के दौरान सुबाष सरोज राजस्व निरीक्षक, शेखहादुर कन्नौजिया,लेखपाल, अखिलेश सरोज,हल्का लेखपाल, गोपीनाथ सिंह, राकेश मिश्र पूर्व प्रधान सदरूद्दीनपुर, रामजस चौरसिया, राम अकबाल चौरसिया, सुशील तिवारी, राघवेन्द्र नारायण तिवारी, विकास सिंह तथा गांव के लोग पत्थरगड्डी के दौरान मौजूद रहे।