पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी सम्पन्न
पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर विचार गोष्ठी सम्पन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
अनीस अहमद बख्शी एडवोकेट प्रयागराज
नैनी प्रयागराज/एकात्म मानववाद के मंत्र द्रष्टा पं दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर एक विचार गोष्ठी उत्तरी लोकपुर पाल बस्ती पं दीनदयाल उपाध्याय विचार प्रवाह संस्थान के तत्वावधान मे आयोजित की गयी। सर्वप्रथम पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गोष्टी में विचार रखते हुए महेश मधुकर मंगरुलकर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय को युग द्रष्टा बताते हुये समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति उनका आराध्य रहा उसकी हर प्रकार से चिन्ता और समाज के बराबरी पर लाना यह उनका महत्वपूर्ण कर्तव्य रहा।आज वर्तमान समय मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पं दीनदयाल उपाध्याय के विचार प्रवाह के आधार पर देश को आगे बढाने का कार्य कर रही है ।
पूर्व सभासद श्रीमती विजयलक्ष्मी पांडे ने एकात्म मानववाद पर विस्तृत रुप से चर्चा कीl हरजीत सिंह मारवाह एवं राजेश मिश्रा ने पं दीनदयाल द्वारा समाज जीवन मे सम्पूर्ण समाज को एक्य बद्ध कर अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही।
सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता,पथ प्रदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर शत शत नमन।lरवि करण सिंह,तोमर अनिल मिश्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। राजेश सिंह ने संचालन किया।