प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिक उत्सव
प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिक उत्सव
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा
महराजगंज,(जौनपुर) क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सोना मिश्र के पुरा मे प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति विनय सिंह और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी महराजगंज अमरेश जी रहे वीरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वार्षिक उत्सव मे स्कूल के सभी बच्चों ने सरदार भगत सिंह एकाकी नाटक का बहुत ही अच्छे ढंग से मंचन किया भगत सिंह का किरदार आदर्श ने बखूबी निभाया छतर सिंह का किरदार आयूष ने निभाया अंगरेज का शिव ने तो वही अंगरेज जेलर का हर्ष ने बहुत ही अच्छे ढंग से मंचन किया अंश व नैतिक ने अंगरेज सिपाही का किरदार निभाया इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से सभी अध्यापको का सराहनीय योगदान रहा संजय सरोज (स.अ),राम बहादुर (स.अ), अमरनाथ सरोज (शि.मि),सोना देवी(आंगन वाडी),मंजू देवी (सहायिका),सुजीत मिश्रा (नाइस कम्युटर गांधीनगर),का सराहनीय योगदान रहा।