06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

आज होगी मछलीशहर – मुंगराबादशाहपुर 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन डबल सर्किट ऊर्जीकृत –

0

आज होगी मछलीशहर – मुंगराबादशाहपुर 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन डबल सर्किट ऊर्जीकृत –

विद्युत टॉवर एवं लाइनों से पर्याप्त दूरी बनाए रखने के दिए गए निर्देश –

आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पान्डेय

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)

उ.प्र.पा.ट्रा.का.लि. द्वारा 15 फरवरी को 132 के वी मछलीशहर – मुंगराबादशाहपुर नई ट्रांसमिशन लाइन को ऊर्जीकृत किया जाएगा । इसके ऊर्जीकरण के पश्चात 132/33 केवी मुंगराबादशाहपुर ट्रांसमिशन उपकेंद्र (उकनी) को द्वितीय स्रोत प्राप्त हो जाएगा । ट्रांसमिशन उपकेंद्र में कार्यरत अवर अभियंता के अनुसार इससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की विश्वसनीयता बढ़ जाएगी। अभी तक मात्र एक स्रोत के रूप में 132 केवी फूलपुर- मुंगराबादशाहपुर ट्रांसमिशन लाइन का ही विकल्प था । अवर अभियंता डिस्कॉम ने मछलीशहर के कटाहित खास से मुंगराबादशाहपुर के उकनी गांव 132 केवी मछलीशहर – मुंगराबादशाहपुर ट्रांसमिशन लाइन के आसपास के लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि विद्युत टॉवर से पर्याप्त दूरी बनाए रखना जरूरी है ।
अधिशासी अभियंता विद्युत, प्रेषण खंड द्वितीय जौनपुर अजय कुमार सिंह ने बताया है कि कल15 फरवरी को ट्रांसमिशन लाइन करंट की सप्लाई चालू किए जाने की संभावना है । उन्होंने बताया कि मुंगराबादशाहपुर के उकनी गांव में स्थित 132/33 केवी सबस्टेशन मुंगराबादशाहपुर से जुड़े डिस्ट्रिब्यूशन लाइन मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, तरहठी, करटोरा 33/11विद्युत उपकेंद्र की लो वोल्टेज समस्या समाप्त हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed