जेसीआई जौनपुर ने कराया मातृ पितृ पूजन
जेसीआई जौनपुर ने कराया मातृ पितृ पूजन
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जेसीआई जौनपुर द्वारा नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर में मातृ पितृ पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में माता-पिता को भगवान से बड़ा माना जाता है। माता-पिता की सेवा करने वाला स्वयं चिरआदरणीय बन जाता है। माता-पिता को सम्मान देने के लिए मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया जाता है। मंडलाध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा यह दिवस माता-पिता के सभी बलिदानों को धन्यवाद करने के लिए समर्पित होता है। इस सिद्धांत को जिन्होंने भी अपनाया वे खुद भी आदरणीय और पूजनीय बन गये, फिर चाहे वे भगवान गणेशजी हों, भगवान श्रीरामचंद्रजी हों, भीष्म पितामह हों अथवा एक साधारण सा बालक श्रवणकुमार हो।
पूजन के क्रम में बच्चों ने माता-पिता के माथे पर कुमकुम का तिलक कर फूल की मालाएं पहनाई और आरती किया उसके बाद माता-पिता की सात परिक्रमा करके माता-पिता की सेवा करने का दृढ़ संकल्प किया। माता पिता ने बच्चों को गले लगाकर आशीर्वाद दिया। उक्त कार्यक्रम में
जोन डायरेक्टर गौरव सेठ, संजय गुप्ता, आशुतोष जायसवाल, प्रदीप सिंह, दिलीप जायसवाल, मनीष विशाल तिवारी, रमेश श्रीवास्तव, आकाश केसरवानी, प्रशांत सिंह ‘लकी’, सत्यम साहू, अर्चना सिंह, अनीता सेठ, मीनू जायसवाल, प्रिया सिंह, बबीता जयसवाल, सिमरन तिवारी, दिव्या सेठ, यस सिंह, लक्ष्य जायसवाल, धैर्य जायसवाल, देव सिंह, अभिनव सिंह आदि मौजूद रहे।