टोल प्लाजा के निकट आग का गोला बनी कार
टोल प्लाजा के निकट आग का गोला बनी कार
आइडियल इंडिया न्यूज़-
बृजेश कुमार पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)
पवांरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर टोलप्लाजा पर शार्ट-सर्किट से आग का गोला बनी कार धू धू कर जल गई। कार चालक कूद कर अपनी जान बचाई। मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जिला मुख्यालय के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावां गांव निवासी रोहित सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ सिंह अपनी इण्डिका कार से जौनपुर से प्रयागराज जा रहे थे। शाम करीब साढ़े छ: बजे वह जैसे ही कुंवरपुर टोल प्लाजा पर पहुंचे थे कि अचानक कार में शार्ट-सर्किट हो जाने से कार में आग लग गई । आग का गोला बन रही कार का चालक कार को खड़ कर कूद कर अपनी जान बचाई । देखते ही देखते देखते कार आग का गोला बन गई । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवांरा राज नरायन चौरसिया सदल बल मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड को सूचना दी । सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड जब तक आग पर काबू पाती तब तक कार जल चुकी थी ।