भोजपुरी होली गीत, धोबी गीत,व लोकगीत गानों की हुई शूटिंग
भोजपुरी होली गीत, धोबी गीत,व लोकगीत गानों की हुई शूटिंग
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्रा
मछलीशहर,जौनपुर
मछलीशहर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा धनौवां में जन्मे भोजपुरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले भोजपुरी लोक गायक व फिल्म अभिनेता गुड्डू यादव की होली गीत धोबी गीत व लोकगीत गानों की शूटिंग बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी बनारस की पावन सरजमीं पर कई रमणीय स्थलों पर शूटिंग पूर्ण हुई । जिसमें मुम्बई से आई फिल्म अभिनेत्री अलीशा अली ख़ान सभी गानों में अपना अभिनय किया।भोजपुरी फिल्म अभिनेता गुड्डू यादव के साथ फिल्म अभिनेत्री अलीशा अली ख़ान ने अपना बहुत ही जबरदस्त अभिनय किया है।।
भोजपुरी फिल्म अभिनेता गुड्डू यादव एक अभिनेता के साथ ही साथ एक बहुत ही शीर्ष के गायक भी है।।
फिल्म अभिनेता गुड्डू यादव ने अपने ही स्वर में गीत गाया है और अपने ही गानों पर खुद फिल्म अभिनेत्री अलीशा अली ख़ान के साथ अभिनय भी किया है।। गुड्डू यादव पूर्वांचल के माने जाने कलाकारों में अपना एक अलग पहचान रखने वाले हैं। गुड्डू यादव के बहुत सारे गीत यूट्यूब चैनल पर हिंट हुए हैं। कुछ दिन पहले एक गीत हिट हुआ था,जोताई तुमने अच्छी किया जो कि मार्केट में लोगों का खूब प्यार दुलार मिला।। इसी प्रकार बहुत सारे लोकगीत, देवी गीत,धोबी गीत कांवरिया गीत कृष्ण गीत आदि बहुत सारे लोकगीत यूट्यूब चैनल पर हिंट हुए हैं।। *गायक गुड्डू यादव कविता यादव की आवाज में बहुत ही जल्द *गुड्डू यादव आफिशियल* पर आप लोगों को सुनने को मिलेगा, जिसकी शूटिंग आज बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में पूर्ण हुई।गीत के लेखक राजपति चतुर्वेदी (पागल) जी है। और संगीत गौरव रोशन ने दिया है, व निर्देशक, गोविंद प्रजापति जी है।
गीत के गायक एवं अभिनेता गुड्डू यादव व अभिनेत्री अलीशा अली ख़ान जी है।
गुड्डू यादव की फिल्म बिटिया है महान बाबुल का अभियान जो कि बहुत ही जल्द आप लोगों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी ।।