नमकीन और रसगुल्ला की जांच कर कार से चली गई सीएमओ —
नमकीन और रसगुल्ला की जांच कर कार से चली गई सीएमओ —
आइडियल इंडिया न्यूज
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर )
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर जांच करने आई मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० लक्ष्मी सिंह जांच करने के दौरान सुजानगंज की प्रसिद्ध मिठाई नमकीन और चाय में उलझ गई । जिसके बाद जांच पड़ताल करने की औपचारिकता पूरी कर कार पर सवार होकर चली गई । जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर तैनात कर्मियों द्वारा खर्च को लेकर गुणा गणित शुरू हो गई । मिली जानकारी के अनुसार ओपीडी कक्ष में चल रहे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जहां पेटेंट के नाम पर जेनरिक दवाइयां बेखौफ होकर बेची जा रही हैं । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज में तैनात चिकित्सक भले ही सरकारी आवास के लिए भटक रहे हैं जिससे इमरजेंसी सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । लेकिन सीएमओ की नजर इस समस्या पर नहीं पड़ी । इसी तरह भर्ती होने वाले रोगियों के बेडो को साफ सुथरा रखने का चिकित्सा अधीक्षक मनीष केसरवानी को निर्देश जारी कर जांच की खाना पूर्ति की । लोगों की मानें तो स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं से सीएमओ का ध्यान हटाने के लिए पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सीएमओ के पहुंचते ही स्वागत सत्कार में इस कदर उन्हें उलझाए रखा गया कि सीएमओ को समस्या से रूबरू हो कर उसके निराकरण हेतु समय ही नहीं मिला। फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के नाम पर सीएमओ डा० लक्ष्मी सिंह अपने स्वागत से अभिभूत रही।