ग्राम्या का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन 18 मार्च को
ग्राम्या का
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन 18 मार्च को
आइडियल इंडिया न्यूज
डा प्रमोद वाचस्पति जौनपुर
जौनपुर ग्राम्या साहित्य कार कल्याण परिषद की योजनाओं को आकार देने के लिए आगामी 18 मार्च दिन शनिवार को स्थानीय अहियापुर नुक्कड़ शिवमंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया गया है
जिसमें दूर दूर से कवि एवं शायर पधार रहे हैं उक्त आशय की जानकारी संस्था के संयोजक सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी एवं सह संयोजक आदर्श कुमार के हवाले से दी गई है प्रतिभाग करने वाले कवियों एवं शायरों में डा0पी. सी. विश्वकर्मा नसरूल्ला नसीर नजर इलाहाबादी आसिफ जौनपुरी अंसार जौनपुरी मो0 आरिफ श्रीमती विभा तिवारी योगिनी पाठक काजोल राहुल पाठक सभा जीत द्विवेदी प्रखर कवि सन्दीप शंकर आनन्द सर्वेशानन्द जी ज्ञानपुर श्रीमती शकुन्तला शुक्ला अनिल उपाध्याय अखिलेश शुक्ल रसिक जी डा0 प्रमोद वाचस्पति अशोक मिश्र संजय सिंह सागर मुत्तहिन जौनपुरी असीम मछलीशहरी बेहोश जौनपुरी रूपेश कवि ओमप्रकाश मिश्र रमेश सेठ नन्दलाल समीर असीम जौनपुरी आदि भाग ले रहे हैं इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले अधिकारियों समाजसेवियों एवं व्यवसायी वर्ग का सम्मान ग्राम्या संस्था द्वारा इसी मंच से किया जायेगा