योग एवं आयुष से रहें निरोग देश को आत्मनिर्भर बनाने में करें सहयोग…डॉ अरविंद श्रीवास्तव

योग एवं आयुष से रहें निरोग
देश को आत्मनिर्भर बनाने में करें सहयोग…डॉ अरविंद श्रीवास्तव

आइडियल इंडिया न्यूज़
सरफराज अहमद मऊ

आयुष विभाग एवं नगरीय विकास,आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी मऊ डॉ अशोक सिंह एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मऊ डॉ जयराम यादव के निर्देशन में *पार्क में योग एवं आयुष परामर्श* के तहत आज रोज गार्डन पार्क बलिया मोड मऊ में आयुष विभाग मऊ एवं पतंजलि हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव पतंजलि हरिद्वार से पधारे योग प्रशिक्षक आचार्य अचल हरी मूर्ति,योग प्रशिक्षक मऊ संजीव विश्वकर्मा एवं उपस्थित योग प्रेमी जनों द्वारा मां गायत्री के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विधि विधान से *पार्क में योग शिविर आयुष परामर्श* का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम नियमित प्रातः समय चलेगा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर जयराम राय होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव योग प्रशिक्षक अचल हरी मूर्ति संजीव विश्वकर्मा ने योग आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक चिकित्सा विधा की बारीकियों के बारे में बताया। उपस्थित सभी को

Leave a Reply

Your email address will not be published.