तहसील राजातालाब में ब्याप्त भष्ट्राचार से आक्रोशित वकीलों ने एसडीएम पोर्टिको के सामने किया धरना प्रदर्शन
तहसील राजातालाब में ब्याप्त भष्ट्राचार से आक्रोशित वकीलों ने एसडीएम पोर्टिको के सामने किया धरना प्रदर्शन
आइडियल इंडिया न्यूज़ सुनील कुमार उपाध्याय
वाराणसी:तहसील राजातालाब में ब्याप्त भष्ट्राचार के मुद्दे को लेकर आक्रोशित वकीलों ने दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में शुक्रवार को एसडीएम राजातालाब के पोर्टिको के सामने जमकर धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के नाम सम्बोधित तीन सूत्रीय माँग पत्र तहसीलदार राजातालाब को सौप कार्यवाही की माँग किया।ज्ञात हो कि प्रस्तावक विनोद कुमार सिंह एडवोकेट के प्रस्ताव पर उप जिलाधिकारी गिरीश कुमार द्विवेदी द्वारा भ्रष्टाचार में संलिप्त तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने तथा तहसील परिसर में कुछ प्राइवेट कर्मचारियों को धन उगाही के लिए रखने व पत्रावलीया गायब होने तथा आदेश वाली पत्रावली में बिना रुपया लिए आदेश न करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा गया,धरना प्रदर्शन के दौरान लक्ष्मी कुमार पांडेय,अखिलेश कुमार मिश्रा,श्याम सुंदर त्रिपाठी,पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,मनोज कुमार चौबे,पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत कुमार भारद्वाज,पूर्व अध्यक्ष छेदी लाल यादव,विनय कुमार पांडेय,पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा,विश्वजीत श्रीवास्तव,पुर। महामंत्री नंद किशोर सिंह पटेल,अमृत लाल पटेल आदि अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव के समर्थन में अपना विचार ब्यक्त किया।जिसका संचालन महामंत्री विजय कुमार भारती तथा अध्यक्षता जैलेंद्र कुमार राय ने किया।वकीलों ने उपजिलाधिकारी राजातालाब के स्थानांतरण तक उनके न्यायालय का बहिष्कार रहेगा,तहसीलदार न्यायालय सहित नायब तहसीलदार के न्यायालय का भी सांकेतिक रूप से हड़ताल 6 मार्च तक रहेगा,6 मार्च दिन सोमवार दोपहर 12 बजे से अधिवक्ता गण उप जिलाधिकारी न्यायालय के सामने धरने पर बैठेंगे इत्यादि माँग पत्र तहसीलदार राजातालाब सतीश वर्मा को सौप कर कार्यवाही की माँग किया है।