संकटमोचन हनुमानजी के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर धर्मसभा में पधारे काशी सुमेरु पीठाधीश्वर
संकटमोचन हनुमानजी के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर धर्मसभा में पधारे काशी सुमेरु पीठाधीश्वर
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर जिले के जिगना क्षेत्र के मछहां गांव मे हनुमानजी की मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित धर्मसभा में आज 4 मार्च को काशी सुमेरू पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानंद सरस्वती महाराज ने देश को आतंकियों व साम्प्रदायिक ताकतों से बचाने के लिए हनुमान बनने का आह्वान करते हुए कहा कि देश विरोधी ताकतों को सबक सिखाने की जरूरत है।
धर्म सभा में अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने राजनैतिक फायदे के लिए राम चरित मानस के कुछ चौपाईयों को गलत परिभाषित करके हिन्दू को हिन्दू से लड़ाकर समाज को बाटकर अपनी राजनीति की दुकान चलाने का प्रयास कर रहे हैं, धर्मसभा को रामानुजाचार्य श्री देवनायका चार्य जी महाराज,परशुराम अखाड़ा के सुदर्शन महराज,विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालेन्दुमणि त्रिपाठी व मनोज श्रीवास्तव , रामतेज पाण्डेय पूर्व महामंत्री भाजपा लखनऊ गिरजाशरण अवस्थी,डा. ब्रह्मानंद शुक्ल, प्रो. पतंजली मिश्रा, राष्ट्रवादी चिंतक भाजपा नेता (नई दिल्ली) राजीव ओझा, आत्माराम त्रिपाठी के अलावा कार्यक्रम आयोजक जयशंकर शुक्ल, संदीप पाठक आदि रहे।