मानपुर में राष्ट्रिय सनातन योद्धा मंच और तिरंगा ब्लड ग्रुप द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया
आज मानपुर में राष्ट्रिय सनातन योद्धा मंच और तिरंगा ब्लड ग्रुप द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया
आइडियल इंडिया न्यूज
आकाश प्रियदर्शी गया बिहार
गया /मानपुर: मानपुर में बागेश्वरी अस्थान मे राष्ट्रिय सनातन योद्धा मंच के बैनर तले होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिस मे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय सिंह उर्फ चुन्नू सिंह , राष्ट्रिय संरक्षक सचिन राज, प्रदेश युवा नेता सह जिला संयोजक सह प्रचारक समाजसेवक आकाश प्रियदर्शी संजय कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह प्रमोद कुमार चौधरी मुन्ना पटवा जी विजय पटवा जी धर्म साहिब प्रेम नारायण पटवा जी राजीव शर्मा और पप्पू भैया अजय कुमार कुमार पंकज गुप्ता सौरभ गुप्ता आकाश गुप्ता ,संजीव शर्मा अरविंद कुमार अंकित गुप्ता राजू रजक शैलेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे। काफी संख्या मे लोग ने एकत्रित हों कर समालित हुए । वही युवा नेता सह जिलाध्यक्ष महीला विकास मंच गया आकाश प्रियदर्शी जी ने मीडिया बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि होली आपसी भाईचारा का पर्व है और मैं तामाम देश और प्रदेश वासियो को होली की हार्दिक शुभकामनाएं है और अपील करता हूं कि शांति से होली पर्व को मनाए।