वरिष्ठ कवि ओम प्रकाश मिश्र की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई
आइडियल इन्डिया न्यूज़
डॉ प्रमोद वाचस्पति जौनपुर
हिंदी भवन, जौनपुर में वरिष्ठ कवि ओम प्रकाश मिश्र की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। हिंदी साहित्य सम्मेलन, जौनपुर और जन संस्कृति मंच, जौनपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस पुण्य स्मरण दिवस एवं कवि गोष्ठी की अध्यक्षता शायर अहमद निसार एवं मुख्य अतिथि प्रोफेसर राजमणि मिश्र थे । कार्यक्रम में कवि, समीक्षक ओमप्रकाश मिश्र के साहित्य कर्म की विस्तृत चर्चा हुई एवं उनके प्रसिद्ध गीत निरछल सपना, जाल और मछली, बदरा करेला गुहार हो, मुस्कुराता गगन का गायन हुआ। कविता बच्चों को रोको मत, जो प्यार करते हैं, शकुंतला, जिजीविषा आदि का वाचन हुआ साथ ही उनके गजलों का भी पाठ हुआ। वक्ताओं ने ओमप्रकाश मिश्र का स्मरण करते हुए बताया कि ओमप्रकाश मिश्र का गीत निरछल सपना, कस्तूरी फिल्म में उदित नारायण द्वारा गाया गया है।श्री मिश्र उत्कृष्ट कोटि के साहित्यकार थे। उन्होंने कविता, गीत, गजल, कहानी और आलोचना से हिंदी साहित्य जगत को समृद्ध किया है। वे बहुत अच्छे रंगकर्मी रहे हैं ।इस स्मरण दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा में जनपद के सभी प्रमुख कवियों की उपस्थिति रही जिसमें डॉक्टर पी सी विश्वकर्मा, आर पी सोनकर, सभाजीत द्विवेदी प्रखर ,विभा तिवारी ,आलोक रंजन सिन्हा, रामजीत मिश्रा, अहमद अब्बास, प्रोफेसर आर एन सिंह, अजय कुमार, गिरीश श्रीवास्तव आशुतोष पाल, कारी जिया, फूलचंद भारती, राजेश पांडे, अनिल उपाध्याय, जनार्दन अस्थाना, अख्तर सईद, डॉ प्रमोद वाचस्पति, डॉक्टर सुनील विक्रम सिंह ,डॉक्टर विवेक पांडे, आलम गाजीपुरी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार पटेल एवं डॉ अजय विक्रम सिंह ने किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर प्रतीक मिश्र एवं अनुभव मिश्र ने किया।