ग्राम्या कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 18 मार्च को, अधिकारियों एवं चिकित्सकों का होगा सम्मान
ग्राम्या कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 18 मार्च को,
अधिकारियों एवं चिकित्सकों का होगा सम्मान
आइडियल इन्डिया न्यूज़
डॉ प्रमोद वाचस्पति जौनपुर
जौनपुर ग्राम्या साहित्यकार कल्याण परिषद अपने 42 वें वार्षिकोत्सव पर स्थानीय अहियापुर नुक्कड़ शिवमंदिर प्रांगण पर आजअखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा कराने जा रहा है
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय प्रो0 आर. एन. त्रिपाठी आचार्य बी.एच. यू. एवं लोक सेवा आयोग के सदस्य तथा विशिष्ट अतिथि माननीय सन्त प्रसाद उपाध्याय क्षेत्राधिकारी सदर प्रोफेसर डा0 देवराज सिंह निदेशक बीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि.विद्यालय जौनपुर माननीय श्री पवन कुमार सिंह तहसीलदार सदर प्रो0 कैप्टन अखिलेश्वर शुक्ल पूर्व प्राचार्य राज महाविद्यालय जौनपुर होंगे इस अवसर पर संस्था द्वारा अति दि गण को सम्मानित करने के साथ साथ जनपद के दो प्रख्यात चिकित्सक डा0 विजय शंकर उपाध्याय एवं डा0 विकास उपाध्याय तथा प्रभारी निरीक्षक थाना लाईन बाजार माननीय आदेश कुमार त्यागी माननीय युगल किशोर राय प्रभारी चौकी थाना गद्दी केराकत जौनपुर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा आयोजक मंडल के आदर्श कुमार एवं सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार प्रमुखतः प्रतिभाग करने वाले कवियों एवं शायरों में सर्वश्री डा0 पी. सी. विश्वकर्मा ,पं0 राम चन्द्र शुक्ल, अहमद निसार जौनपुरी , डॉ प्रमोद वाचस्पति , अमृत प्रकाश सर जी, नजर इलाहाबादी ,श्रीमती शकुन्तला शुक्ला ,श्रीमती विभा तिवारी ,गोविन्द व्यथित, असीम मछली शहरी, सभा जीत द्विवेदी प्रखर, नसरूल्ला नसीर बनारसी ,अनिल उपाध्याय, अखिलेश शुक्ल रसिक जी ,शेष मणि पाण्डेय, मो0 आरिफ सिद्दीकी, बेहोश जौनपुरी, मोहित जौनपुरी, सिध्द नाथ शर्मा सिद्ध ,अशोक मिश्र, सुशील दूबे , अंसार जौनपुरी ,धीरज गुप्ता, धीरज संदीप कवि, रूपेश, चन्द्र मणि पाण्डेय, संजय सिंह सागर, गिरीश श्रीवास्तव , राहुल पाठक ,सर्वेशानन्द जी, शंकर बनारसी गीतकार देबी प्रसाद पाण्डेय साहित्य जौनपुरी मुस्तहिन जौनपुरी आशुतोष पाल शोहरत जौनपुरी मजहर आसिफ योगिनी पाठक काजोल राजेश पाण्डेय सर्वेश शुक्ल रमेश सेठ नन्दलाल समीर आदि है