बरनवाल सेवा समिति के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न
बरनवाल सेवा समिति के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के महंत शिवाला स्थित यशोदा निकुंज में 19 मार्च को बरनवाल सेवा समिति के द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व जिले की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल एवं विशिष्ट अतिथि नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष वैश्य सभा श्रीकांत बरनवाल उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सूचना मंत्री रत्नेश बरनवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष बरनवाल ने किया ,कार्यक्रम का सुभारम्भ शु महाराजा अहिबारन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। इसके बाद संस्था के अध्यक्ष ई. विवेक बरनवाल और पूरी आयोजन टीम के सदस्यों व महिला पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि , व नगर विधायक को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र देकर कर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही बरनवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजू गुप्ता को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया , कार्यक्रम में प्रयागराज से चलकर आए कलाकार और उनकी पूरी टीम ने समा बांधने का काम किया।इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रेम, एकता सद्भावना एवं अच्छाई और सच्चाई और सर्वधर्म समभाव का प्रतीक है होली। ईश्वर के प्रति विश्वास व प्रेम की डोरी है होली। और आगे का जब मनुष्य के अंदर राग द्वेष ईर्ष्या छल कपट अहंकार और बुराई व्याप्त होती है तो होली ही उसे दूर कर पाती है क्योंकि ईर्ष्या व बुराई दिलों को तोड़ती है तो वहीं प्रेम, सद्भावना एवं भक्ति का प्रतीक पर्व होली दिलों को जोड़ती है। इसलिए हम सबको एक संकल्प लेकर चलना होगा कि समाज के अंदर जो बुराइयां हैं उसको दूर करनी है जिससे हमारी एकता भाईचारा बनी रहें। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश महासचिव आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच रामवृक्ष बिंद, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, नगर जोन अध्यक्ष रतन जयसवाल, हर्षित पटेल, शेषमणि बिंद आदि लोग उपस्थित रहे।