तिलक कानवेन्ट स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
तिलक कानवेन्ट स्कूल का
वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
आइडियल इन्डिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
वाजिदपुर वन विहार रोड स्थित तिलक कानवेन्ट स्कूल
में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि- पूर्व प्राचार्य एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग डा. सरोज सिंह तथा विशिष्ट अतिथि-प्रोफेसर आर.एन ओझा अर्थशास्त्र विभाग टी.डी.पीजी कालेज एवं श्रीमती बीनू सिंह (पूर्व इंस्पेक्टर) रहे। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब किसी व्यक्ति का चरित्रवान होना जरूरी है उसी से उसके व्यक्तित्व का निर्माण होता है। विद्यालयों की जिम्मेदारी बनती है कि छात्रों को के सर्वागीण विकास के लिये चारित्रिक, नैतिक एवं सामाजिक विकास के त्वि गुण विकसित करना चाहिये। इस अवसर पर डा. आर. एन. ओझा ने नई शिक्षा नीति के बारे मैं विस्तार से बताया और कहा कि इससे आने वाले समय में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा। पुरस्कार वितरण में बेस्ट स्कालर आफ द ईयर का पुरस्कार देविशा, प्रियांशु पाल तथा रोशनी पाल को दिया गया। वेस्ट स्पीच का पुरस्कार नैन्सी यादव तथा वेस्ट डिसिप्लिन का पुरस्कार अनुष्का सिंह, विराज को, शत शत प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार समीक्षा तिवारी, गरिमा विश्वकर्मा, अर्पित यादव आरुषि यादव एवं रिषभ शर्मा को, कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अश्वनी, नैन्सी, अर्श, जान्हवी, आयुष, मुस्कान उत्कर्ष, प्रिन्स, श्रेयांशु मो. अनश को दिया गया। इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता आदि का पुरस्कार वितरित किया गया। प्रधानाचार्य श्री दिनेश प्रताप सिंह ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया तथा स्कूल के
प्रबन्धक श्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर धारा न्यूज के संपादक श्री सतीश चन्द्र शुक्ला, एवं बालेन्द्र सिंह तथा सभी संभ्रान्त गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्राता पुरी ने की।