5 साल की उम्र में शेख अफान ने रखा रमजान माह का पहला रोजा,
5 साल की उम्र में शेख अफान ने रखा रमजान माह का पहला रोजा,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अचलपुर रमजान माह का पवित्र महीना प्रारंभ हो चुका है उसी को देखते हुए अचलपुर बुद्धे खां चौक निवासी शेख इरफान के बेटे ने 5 साल की उम्र में रमजान महीने के पहला रोजा रखा शेख अफान ने 7अप्रैल शुक्रवार के दिन पहला रोजा मुकम्मल किया,, इस माहे रमजान में बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं, इस चिलचिलाती धूप में जहां बड़े-बड़े पहलवान रोजे की हालत में सुस्त होते हुए नजर आ रहे हैं वही 5 साल की उम्र में शेख,अफान ने रमजान माह में पहले रोजे को मुकम्मल किया जिन में लगन और हिम्मत हो उन्हें कोई नहीं रोक सकता, तो यह चिलचिलाती धूप क्या है चिलचिलाती धूप में जहां प्यास की शिद्दत अच्छे अच्छों के पसीने छुडा रही है वहीं इस बच्चे ने 5,वर्ष की आयु में भूख प्यास को बर्दाश्त करते हुए रमजान का पहला रोजा पूरी तरीके से मुकम्मल किया 5,साल की उम्र मैं शेख अफान का पहला रोजा बहुत ही धूमधाम से किया गया, रोजेदारों को आमंत्रित कर इफ्तार पार्टी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें बच्चे बुजुर्ग दोस्त, माता पिता और परिजनों ने एवं दोस्तों ने मुबारकबाद पेश की ,बता दें कि आर बी एन ,सोसायटी के आफाक अहमद खान नाजिम सरकार और हिंदुस्तान फूड एंड स्पाइसेज के संचालक मोहम्मद नुमान ने अपने दोस्त शेख इरफान के बेटे शेख अफान को पहले रोजे के उपलक्ष में ढेर सारी शुभकामनाएं पेश की इस बच्चे की हर तरफ सराहना की जा रही है,, इफ्तार पार्टी के समय बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे,