ईद उल अजहा,,बकरीद,, 29 जून को मनाई जाएगी

ईद उल अजहा,,बकरीद,, 29 जून को मनाई जाएगी
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
समाजसेवी एवं वक्फ शिया जामा मस्जिद के प्रबंधक अली मंजर डेज़ी ने नगर पालिका जौनपुरअधिशासी अधिकारी को बकरीद की नमाज के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने निम्न मांग रखी और आशा किया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका परिषद के द्वारा बकरीद में व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद जौनपुर को दिए गए निवेदन में कहा गया है कि
महोदय, निवेदन के साथ अवगत कराना है कि इस वर्ष ईद उल अजहा, बकरीद, का पर्व 29 जून2023 दिन बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा इसी क्रम में शिया समुदाय की मुख्य नमाज शिया ईदगाह बेगमगंज सदर इमामबाड़े में प्रातः काल 8:00 बजे दिन में अदा की जाएगी नमाज़ को इमामे जुमा आली जनाब मौलाना महफूजुल हसन खान साहब के नेतृत्व में होगी। अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी ईदगाह परिसर एवं मार्गों की साफ-सफाई गड्ढा भराई एवं चूना छिड़काव नाली , पानी के टैंकर व अन्य स्थानों पर होने वाली नमाज़ मार्गो की साफ सफाई की व्यवस्था समय से करा दिया जाए ताकि नमाजियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो
सधन्यवाद
ए,एम, डेज़ी
नमाज़ ए ईदैन कमेटी एवं प्रबंधक वक्फ शिया जामा मस्जिद प्रबंध कमेटी जौनपुर 9415892105