जौनपुर जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण मे कन्या जन्मोत्सव मनाया गया

जौनपुर जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण मे कन्या जन्मोत्सव मनाया गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा आर पी विश्वकर्मा, जौनपुर
दिनांक 8अक्टूबर को जिला महिला चिकित्सालय के प्रांगण मे कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में अस्पताल में जन्मी 26 कन्याओं के साथ केक काट कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया तथा उन्हे पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी जी ने कहा कि कन्या जन्म परिवार के लिए गर्व की बात है अतः सरकार ने कन्या जन्मोत्सव मनाने की परंपरा शुरू किया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर शिशु स्वास्थ्य के लिए उपयोगी सुझाव दिए। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने कार्यक्रम की व्यवस्था में महत्व्पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रम में डॉ अरविंद राजभर डॉ अंकित यादव अरुण मौर्य डॉ सीमा सिंह, मैट्रन, एवं अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।