आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन उप्र. व जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानों का किया निरीक्षण

आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन उप्र. व जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दवा दुकानों का किया निरीक्षण
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र” बागी” मीरजापुर
मीरजापुर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी द्वारा निर्मित COLDRIF कफ सिरप बैच न.SR – 13 , की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल के द्वारा 6 अक्टूबर को जिला मीरजापुर के मेडिकल स्टोरों,ड्रग बेयर हाउस का सघन निरीक्षण किया गया,उक्त निर्माता फार्म द्वारा भंडारण नहीं पाया गया,इसके साथ ही कफ सिरप एवं बच्चों की दवावों के 9 औषधियों के नमूने संगृहीत कर जांच हेतु लैब को भेजा गया , लैब से रिपोर्ट आने पर औषधि अधिनियम 1940 के तहत कार्यवाही की जाएगी ।औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल ने सभी दवा दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि COLDRIF सिरप बैच न.SR – 13 एवं उसकी निर्माता कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल के द्वारा निर्मित कोई भी औषधि है तो उसका विक्रय तत्काल रोकते हुए ड्रग इंस्पेक्टर को अवगत कराए, इसी तरह की सघन निरीक्षण की कार्यवाही टीम बना कर पूरे जिले में प्रचलित रहेगी ।