मिर्जापुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बी डिविजन क्रिकेट मैच का उद्घाटन मैच खेला गया

मिर्जापुर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बी डिविजन क्रिकेट मैच का उद्घाटन मैच खेला गया
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी “मीरजापुर
मीरजापुर शहर के लोहिया तालाब स्थित बजाज स्कूल में मीरजापुर क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा बी डिविजन क्रिकेट मैच का आयोजन 22 दिसंबर को किया गया इस टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ खिलाड़ी रहे मंगल बॉस ,अशोक चौरसिया व टीटू यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया उद्घाटन मैच के पहले मैच की विंध्यवासिनी क्रिकेट क्लब येलो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 245 रंन बनाये जिसमे अभिजीत ने शानदार शतक 126 रन बनाया व सूरज ने 72 रनों का स्कोर किया।अभिजीत व सूरज ने पहले विकेट की साझेदारी मे रिकार्डतोड़ दो सौ से ज्यादा रन जोड़े। जिसके जवाब में बजाज स्कूल ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से शुरूआत किया है दो ओवरों में 44 रन बना लिए हैं।