जल किल्लत से परेशान महिलाएं खाली बर्तन लेकर पहुंची नगर पालिका,
जल किल्लत से परेशान महिलाएं खाली बर्तन लेकर पहुंची नगर पालिका,
अचलपुर अनवरपुरा के स्थानीय निवासी को पीने का पानी नहीं मिलने से परेशानियां बढ़ी
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी ,अचलपुर अमरावती
महाराष्ट्र
अचलपुर नगर परिषद कार्यालय,
+++++++++++++++++++++
बारिश का मौसम प्रारंभ हो चुका है जहां वहां मूसलाधार बारिश हो रही है नदी नालों से बांधों का जलस्तर भर चुका है उसी तरह अचलपुर नगरपालिका आ वर्ग होने के बावजूद भी जलापूर्ति में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है, हालांकि अमृत योजना के तहत हर क्षेत्र में पाइपलाइन बैठाये जाने के अचलपुर नगर निगम द्वारा किए जा चुके हैं, बावजूद इसके अचलपुर अनवरपुरा परिसर में लगातार 2014 से पानी की समस्या बनी हुई है, बरसात के समय भी नागरिकों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसको लेकर सुबह11:00 सोमवार को अचलपुर अनवरपुरा परिसर की महिलाएं खाली बर्तन लेकर नगरपालिका पहुंची, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अगर पानी उपलब्ध नहीं होता है तो हम नगरपालिका के अंदर ही आंदोलन करेंगी, जिसको देखते हुए पाणीपुरवठा अभियंता अनवरपूरा परिसर में पहुंचे तथा पूरे क्षेत्र को देखा पानी की समस्याओं को जाना, इसके पूर्व भी अचलपुर अनवरपुरा वासियों ने लगातार नगर पालिका 2014 से लेकर 2023 तक पत्र व्यवहार के माध्यम से बताया की पाइपलाइन से पानी नहीं आ पा रहा है, उन्हें अपनी रोजी-रोटी काम धंधे छोड़कर पानी के लिए ही भटकना पड़ रहा है, ऐसे में उन्हें तुरंत ही पानी उपलब्ध करवाया जाए, इसी गंभीर विषय की मांग को लेकर महिलाएं अचलपुर नगरपालिका पहुंचकर पानी की मांग करती रही जिसके बाद अधिकारियों की नींद जागी,व क्षेत्र का दौरा किया, यदि अगर तुरंत पानी की समस्याओं को हल नहीं किया गया व आंदोलन करेंगी,