राजवीर संघटना की चेतावनी से जागा धारणी उप जिला अस्पताल , डॉ जावरकर ने तुरंत उपलब्ध कराई मरीजों को दवाइयां

राजवीर संघटना की चेतावनी से जागा धारणी उप जिला अस्पताल

उप जिला अस्पताल डॉ जावरकर ने तुरंत उपलब्ध कराई मरीजों को दवाइयां,,

राजवीर संघटना के शौकत उल्ला एवं गफ्फार कुरैशी के नेतृत्व को फिर मिली सफलता,,,

आइडियल इंडिया न्यूज़

सैयद गनी ,अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

धारणी : -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू के मार्गदर्शन में राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला एवं धारणी तालुका शहर सचिव गफ्फार भाई कुरेशी के नेतृत्व में फिर एक बार धारणी उप जिला अस्पताल में मरीजों मरीजों को दवाइयों की किल्लत होने से एवं समय पर गरीब मरीजों का इलाज ना होने के कारण राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला एवं धारणी तालुका शहर सचिव गफ्फार भाई कुरेशी ने धारणी उप जिला अस्पताल के डॉक्टर जावरकर निवेदन सौंपा एवं धारणी परिसर के अलावा विविध ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब मरीजों को दवाइयों समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण एवं इलाज के दौरान अनदेखी किए जाने की समस्या डॉक्टर जावरकर के समक्ष रखकर समस्या का शीघ्र निवारण करने की मांग करते हुए उप जिला अस्पताल के भीतर आंदोलन करने की चेतावनी दी थी जिससे तुरंत धारणी उपजिला अस्पताल के डॉक्टर जावर कर हरकत में आए एवं राजवीर संघटना के पदाधिकारियों की तीव्र भूमिका को देखते हुए तुरंत ही उप जिला अस्पताल में गरीब मरीजों के लिए ब्लड शुगर की दवाइयों के अलावा विविध प्रकार की दवाइयां तुरंत उपलब्ध कराई इसके अलावा धारणी उप जिला अस्पताल में शुरू मरीजों की एंबुलेंस को समय पर मरीजों के सेवा में उपलब्ध करवाने का निर्णय भी लिया और यह भी बताया कि आगे से मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा जिस पर राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला एवं धारणी तालुका शहर सचिव गफ्फार भाई कुरेशी के नेतृत्व में आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाधान व्यक्त करते हुए अपना आंदोलन एवं चेतावनी पीछे ली इस बात से फिर यह साबित हो चुका है कि धारणी तालुके के अलावा विविध ग्रामीण क्षेत्रों में एवं संपूर्ण मेलघाट में राजवीर संघटना का डंका चारों ओर बज रहा है और और संपूर्ण मेलघाट की जनता में राजवीर संघटना के प्रति अपनापन निर्माण हो चुका है बताया जाता है कि राजवीर संघटना के कार्य को संपूर्ण मेलघाट वासी बड़ी ही उत्सुकता से देख रहे हैं निवेदन देते समय, गफ्फार भाई कुरेशी, मुकेश उईके, गुफरान भाई, सुरेश आकोड़े, राधेश्याम आकोड़े, सोहेल मास्टर के अलावा अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed