राजवीर संघटना सौंपा पुलिस आयुक्त को स्मरण पत्र,
राजवीर संघटना सौंपा पुलिस आयुक्त को स्मरण पत्र,
पुलिस आयुक्त आशवासित प्रगति योजना का अहवाल भेजेंगे सरकार को,,
पुलिस कर्मचारियों के हक में फैसला लेने का पुलिस आयुक्त ने दिया आश्वासन,,,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी,अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती : -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी को स्मरण पत्र सौंपा गया जिसमें बताया गया है कि पुलिस कर्मचारियों के हित में आश्वासित प्रगति योजना के अंतर्गत आने वाली वेतनश्रेणी का प्रस्ताव सरकार को एवं पुलिस महासंचालक की ओर भेजा जाए बताया जाता है कि 11, 7, 2023 को पुलिस आयुक्त, पालकमंत्री, गृहमंत्री, पुलिस महासंचालक के नाम राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने निवेदन सौंप कर पुलिस कर्मचारियों के हित में आश्वासित प्रगति योजना का लाभ पुलिस कर्मचारियों को देने के उद्देश्य से सौंपा था जिसमें बताया गया था कि यह योजना का लाभ महाराष्ट्र राज्य के हिंगोली एवं नांदेड़ जिले में पुलिस कर्मचारियों को मिल रहा है परंतु यह योजना से अमरावती शहर एवं जिले के पुलिस कर्मचारी वंचित नजर आ रहे हैं इस बात की दखल लेते हुए पालकमंत्री मुख्यमंत्री सचिवालय एवं जिलाधिकारी ने पुलिस आयुक्त अमरावती शहर एवं पुलिस महासंचालक के नाम पत्र लिखकर आश्वासित प्रगति योजना का प्रस्ताव तैयार कर सरकार की ओर भिजवाने का आदेश दिया था
परंतु पुलिस आयुक्त अमरावती शहर में यह पत्र की ओर अंधे की की जा रही थी इसकी गंभीरता से दखल लेते हुए राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने अपनी टीम के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी इनके समक्ष स्मरण पत्र देकर संपूर्ण हकीकत रखी और आश्वासित प्रगति योजना का लाभ पुलिस कर्मचारियों को देने के उद्देश्य प्रस्ताव तैयार कर पुलिस महासंचालक एवं सरकार की ओर भिजवाने की मांग की जिस पर तुरंत ही पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी इन्होंने हामी भरते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आश्वासित प्रगति योजना का प्रस्ताव तैयार करवा कर पुलिस महासंचालक एवं सरकार की ओर भिजवाया जाएगा इस बात से यह अब और साफ हो गया है कि जल्दी ही अमरावती शहर के एवं जिले भर के पुलिस कर्मचारियों को आश्वासित प्रगति योजना वेतन शेरनी का लाभ मिलेगा और पुलिस कर्मचारियों की पदोन्नति पुलिस उप निरीक्षक के रूप में की जाएगी स्मरण पत्र देते समय मुबीन खान, रिजवान खान, फैजल खान, सूरज किराडे, ऋषि लोखंडे, प्रशिक, अब्दुल राजिक, अजीम खान, सचिन वानखेड़े, प्रदीप मेश्राम, राजेश मिश्रा, दिलीप साहू, आशीष तायडे, विशाल कुलकर्णी, प्रमोद मेश्राम, राजेश लांजेवर, प्रीतम सिंह, नागेश पांडे, नौशाद शेख, अब्दुल्ला खान, मोहम्मद रफी, अहमद पटेल, आशीष ठाकुर, हेमंत शर्मा, विजय वानखडे, एहसास मोहम्मद, शमी अहमद, फ़ैज़ अहमद, शहजाद अहमद, हसन अली, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे,