सर्राफा व्यवसाई से बाइक सवार असलहाधारी बेख़ौफ बदमाशों ने जेवर से भरा बैग लूटा,*

*सर्राफा व्यवसाई से बाइक सवार असलहाधारी बेख़ौफ बदमाशों ने जेवर से भरा बैग लूटा,*

*सर्राफा व्यवसायी द्वारा बताया गया की दस लाख के जेवरात की हुई हैं लूट,*

आइडियल इंडिया न्यूज़

शैलेश तिवारी मडियाहूं जौनपुर

*जौनपुर – बरसठी थाना अंतर्गत क्षेत्र झिगुरिया गांव निकट सर्राफा व्यवसाई से बाइक सवार असलहाधारी बदमाशों ने दिन दहाड़े दस लाख रुपये के आभूषण लूटकर मौके से हुए फरार, बाइक सवार हौसला बुलंद बेखौफ बदमाशो ने असलहे से घायल कर सर्राफा व्यवसाई के जेवर से भरा बैग लेकर हुए चंपत, सर्राफा व्यवसाई से लूट की वारदात रविवार की दोपहर 12:00 बजे घटित हुई, बताते चले की सर्राफा व्यवसाई सत्यम सेठ बाइक पर सवार होकर अपने घर परियत से जयरामपुर बाजार में अपनी ज्वेलरी की दुकान पर जा रहा था, सत्यम सेठ पुत्र ध्रुव सेठ जयरामपुर बाजार स्थित राज ज्वेलर्स नाम से दुकान चलाता है, जो झोले में लगभग 10 लाख रुपए मूल्य का आभूषण लेकर बाइक संख्या यूपी 62 बीएम 4144 से अपनी दुकान जा रहा था, की झिगुरिया गांव निकट पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया।*

*घटना के बाद सर्राफा व्यवसायी व बदमाशो के बीच हाथापाई भी हुई, इसी दौरान बदमाशों ने सत्यम सेठ पर असलहे से प्रहार कर दिया जिससे उसका सिर बुरी तरह फट गया जिसके बाद सत्यम सेठ बेहोश होकर जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ा, तत्पश्चात बाइक सवार बेख़ौफ बदमाश बड़े आराम से जेवर से भरा झोला लेकर रफूचक्कर हो गए, बदमाशों द्वारा हुए हमले के बाद सर्राफा व्यवसायी घण्टें धूप में ऐसे ही पड़ा तड़पता रहा, होश आने पर रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की मदद से परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी।घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुँचे उसके परिजनों ने 112 डायल पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुची पुलिस ने घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल भेज कार्यवाही में जुटी हैं।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed