पालिटेक्निक चौराहे पर गोलियां चलाने वाले आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
पालिटेक्निक चौराहे पर गोलियां चलाने वाले आरोपी समेत तीन गिरफ्तार
- दिनेश कुमार जौनपुर
जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने नशे में धुत होकर पलिटेक्निक चौराहे के पास स्थित शराब की दुकान पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने वाले आरोेपी समेत तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की रिवाल्वर भी कब्जे ले लिया है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के पालिटेक्निक चौराहे के पास स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास तीन लोग कल नशे में धुत होकर पहुंचे थे। किसी बात को लेकर एक युवक ने अपने लाइसेंस रिवाल्वर से तीन राउण्ड फायरिंग कर दिया। गोली चलने से वहा भगदड़ मच गया और दहशत का माहौल कायम हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास शुरू कर दी।
आज मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार सिंह पुत्र हरिहर प्रसाद सिंह निवासी कोपा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को साथी उज्जवल श्रीवास्तव पुत्र अरुण कुमार श्रीवास्तव निवासी परमानतपुर मैहर देवी गली थाना कोतवाली जनपद जौनपुर व वीर प्रताप सिंह पुत्र स्व0 नरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी परमानतपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को आज को कृषि भवन पार्क के सामने से गिरफ्तार किया