*नन्हे मुन्ने बच्चो ने चिलचिलाती धूम में रैली निकालकर किया जनता को जागरूक*

*नन्हे मुन्ने बच्चो ने चिलचिलाती धूम में रैली निकालकर किया जनता को जागरूक*

आइडियल इंडिया न्यूज़
एजाज़ अहमद जलालपुर जौनपुर

जौनपुर। जानता है देश का बच्चा बच्चा, सबसे जरूर है सड़क सुरक्षा ऐसे ही दर्जनों स्लोगनो के साथ सिरकोनी ब्लाक के चकताली इग्लिश मीडिया प्राथमिक स्कूल के बच्चो ने चिलचिलाती धूप में रैली निकालकर जनता को जागरूक किया। जन जागरूकता रैली के बाद नन्हे मुन्ने बच्चो ने सड़क सुरक्षा की शपथ लिया उसके बाद इसी सिलसिले में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी के आदेश के अनुपालन में इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली, सिरकोनी के छात्रों एवम अध्यापकों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर ,बैनर एवम स्लोगन के साथ प्रभात फेरी निकाली, तत्पश्चात प्रधानाध्यापिका Dr. उषा सिंह द्वारा समस्त स्कूल स्टाफ एवम छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। प्रभात फेरी एवम शपथ के बाद विद्यालय के बच्चों से सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

आज के प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय प्रतियोगियों को 19 मई 2022 को sms अध्यक्ष एवम ग्राम प्रधान के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर sms अध्यक्ष रीता देवी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका एवम रसोइयां उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed