मजालिसे अज़ा ए फातिमया (स.अ) का जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर में आग़ाज़
मजालिसे अज़ा ए फातिमया (स.अ) का जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर में आग़ाज़
तीन रोज़ा मजालिसों में काफी तादाद में मोमनीन शरीक हो रहे हैं
जौनपुर
पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.आ.व)की इकलौती बेटी हज़रात फात्मा ज़हरा सलामुल्ला अलैहा की शहादत 03 जमादुस्सानी की मुनासिबत से जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर में जामिया इमानिया नासिरया के प्रिन्सिपल हुज्जत उल इस्लाम मौलाना महफुज़ुल हसन खां की ज़ेरे निगरानी तीन रोज़ा मजलिसें 15 , 16, 17 दिसम्बर 2023 को हो रही हैं इन मजलिसों मं पहले रोज़ की मजलिसों को हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद ज़फ़र अली रिज़वी अकबरपुर अम्बेडकर नगर, मौलाना सैय्यद नदीम रज़ा ज़ैदी अध्यापक वसीक़ा अरबी कालेज फैज़ाबाद ज़िला अयोध्या , हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद अशरफ अली ग़रवी वकील मरजा ए तकलीद आयतुल्ला उल उज़्मा सैययद अली सिस्तानी लखनऊ, हुज्जत उल इस्लाम मौलाना मुशीर अब्बास खां सुल्तानपुर ने ख़िताब किया आयतुल्ला उल उज़्मा सैययद अली सिस्तानी के वकील हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद अशरफ अली ग़रवी ने क़ुरान की आयतों के हवाले से ये पैग़ाम दिया कि मुसलमान अल्लाह की रस्सी को मजबूती से थामे रहे आपस में एकतेलाफ न करें। एकता ही है जो समाज को बुलन्दीे अता कर सकती है सभी मजालिसों में ज़ाकेरीन ने हज़रत फात्मा (स.अ) की सीरत ब्यान की और उनके मसायब जो पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा ( स.अ.व) की वफात के बाद उन पर गुज़रे उन मसायब को सुनकर मजलिसों में हाज़िर मोमेनीन की आंखें अश्कबार हो गईं दूसरे रोज़ की मजलिसों में हुज्जतुल इस्लाम मौलाना सैय्यद सज्जाद हुसैन रिज़वी पटना, हुज्जत उल इस्लाम मौलाना शब्बीर आग़ा हैदराबाद, हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद तहक़ीक़ हुसैन रिज़वी इमामे जुमा भाव नगर हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद क़मर हसनैन रिज़वी ईरानी कल्चरल हाऊस नई दिल्ली ख़िताब करेंगे मजलिसे में निजामत (संचालन )मौलाना सैयद आबिद रिजवी मोहम्मदाबादी अध्यापक जामिया इमानिया नासिरया जौनपुर एवं आकिब बरसवी ने किया