अचलपुर शहर से खोया हुआ लड़का मो,मोहसिन, अचलपुर पुलिस के ताबे में

अचलपुर शहर से खोया हुआ लड़का मो,मोहसिन, अचलपुर पुलिस के ताबे में

अचलपुर शहर मैं जमकर हो रही है अचलपुर पुलिस की प्रशंसा,

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र

 

दिनांक 6 /5/ 2022 को फरियादी मोहम्मद बशीर मोहम्मद खलील रेहवासी फरमानपुरा, अचलपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी के मेरा लड़का मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद बशीर उम्र 14 वर्ष रहवासी फरमानपुरा अचलपुर, दिनांक 30 /4/2022 से अपने घर नहीं लौटा इसकी शिकायत अचलपुर पुलिस स्टेशन को दी गई इसकी शिकायत पर अचलपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों ने उसे ढूंढ निकालने का प्रयास किया उनके प्रयास सफल में आए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 पदवी अनुसार गुनाह दाखिल किया जा सकता है


आगे की कार्रवाई, अचलपुर पुलिस स्टेशन के सपोउपनि,अवधुत संगणे इनके पास तपास दी गई थी लड़के की गुप्त माहिती ली गई यह लड़का विजयवाड़ा राज्य आंध्रप्रदेश में मिला स पो उप निरीक्षक,अवधूत संगणे, पुलिस कांस्टेबल सम्राट चौहान ने विजयवाड़ा राज्य आंध्रप्रदेश से अचलपुर पुलिस स्टेशन , बुलाया गया मोहम्मद मोहसिन के माता-पिता को उसके परिजनों को सूचना देकर अचलपुर पुलिस स्टेशन में मोहसिन को आज गुरुवार दिनांक 19 /5/,2022 को, मोहसिन को सही सलामत उसके घर भेज दिया गया बता दें कि मोहसिन नामक को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, एम टी आर जिला कृष्णा राज्य आंध्रप्रदेश को मिला उन्होंने अचलपुर पुलिस स्टेशन से संपर्क कर उन्हें इस बात की सूचना अचलपुर पुलिस स्टेशन के पोलीस कर्मचारियों को दि फिर अचलपुर पोलीस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तुरंत उसे अपने ताबे में लिया
उसके पिता,मोहम्मद बशीर को सौंप दिया गया और उसके परिजनों में और अचलपुर के नागरिकों में खुशी का माहौल दिखाई दिया अचलपुर के हर चौक चौराहे पर अचलपुर पुलिस की प्रशंसा,दिखाई देने लगी,

आगे की कार्रवाई माननीय श्री अविनाश बरगढ़ पुलिस अधीक्षक अमरावती, माननीय श्री अमरावती ग्रामीण एडिशनल एसपी शशिकांत सताव, माननीय श्री अतुल कुमार नवगिरे उपविभागीय पोलीस अधिकारी अचलपुर, इनके मार्गदर्शन में अचलपुर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक माधवराव गरुड़, स पो,उप नि,अवधुत संगणे,/ बक्कल क्रमांक705,वा पुलिस कांस्टेबल सम्राट चौवहान बक्कल क्रमांक-803/ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed