रुपये पैसे के लेनदेन में बाइक सवार दबंग बदमाशों ने व्यापारी युवक पर दागी गोली*
*रुपये पैसे के लेनदेन में बाइक सवार दबंग बदमाशों ने व्यापारी युवक पर दागी गोली*
आइडियल इंडिया न्यूज़
इन्द्र दमन उपाध्याय बख्शा जौनपुर
जौनपुर – बक्सा थाना अंतर्गत क्षेत्र मई गांव में हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े व्यापारी को गोली मारकर तमंचा हवा में लहराते हुए बड़ी आसानी से हुए फरार, बताते चले की शुक्रवार को लगभग 11 बजे व्यापारी स्वतंत्र कुमार मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र सुरेंद्र कुमार मिश्रा 35 वर्षीय अपने बिल्डिंग मटेरियल की दुकान पर मौजूद था, उसी दौरान वह पेशाब करने के लिए दुकान से उतर कर बगल में गया ही था कि अचानक एक बाइक पर सवार दो की संख्या में पहुंचे दबंग बदमाशों ने मोनू मिश्रा असलहें से दो फायर झोक दिया जिससे एक गोली मोनू के दाहिने पैर के नीचे घुटने में जा लगी, गोली लगते ही मोनू मिश्रा जमीन पर गिरकर तड़पने लगा, घटना की सूचना पर मौके से पहुँची पुलिस ने आनन फानन में उसे पहुँचाया जिला अस्पताल जहाँ चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर उपचार हेतु वाराणसी ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर किया, वहीं चिकित्सक द्वारा बताया गया की गोली पैर में फसी हुई हैं जिसके बेहतर इलाज के लिए उक्त युवक को वाराणसी भेजा गया, दिन दहाड़े हुई ताबड़तोड़ गोली कांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया अफरा-तफरी के माहौल में धड़ाधड़ लगभग दुकानें बंद हो गई, बाइक सवार दबंग बदमाशों द्वारा मोनू को निशाना बनाने के बाद बेख़ौफ बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए बड़ी आसानी से मौके पर हुए फरार,
गोली की घटना के बाद मौके पर मई बाजार में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है वही गोली घटना के सम्बन्ध में पुलिस अपराधियों के सुराग में जुट गई है, जनपद में जमीनी विवाद आपसी रंजिश में लगातार हो रही घटनाओं के बीच फायरिंग हत्या जैसी वारदात आए दिन सुनने व देखने को मिल रही हैं वही अभी कुछ दिन पूर्व नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला केरारकोट स्थित सद्भावना पुल निकट हौसला बुलंद मनबढ़ो द्वारा फायरिंग किया था जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ था उक्त गोली की घटना को क्षेत्रीय लोगों ने मीडिया से बंया किया था लेकिन पुलिस ने इसे सिरे से खारिज कर दिया कि गोली ही नहीं चली है।वैसे भी आए दिन हर्ष फायरिंग की घटनाएं प्रकाश में आई जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई लोगों को जेल भी भेजा लेकिन जनपद में गोली चलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, जिले में कही न कही एक घटना घटित हो ही रही हैं, एक तरफ प्रदेश सरकार भय मुक्त प्रदेश का दावा कर रही हैं वही दूसरी तरफ जौनपुर जिले में दबंग अपराधी आए दिन कोई न कोई घटना को अंजाम देते हुए प्रदेश सरकार के भय मुक्त प्रदेश के मंसूबे पर पूरी तरह पानी फेरने पर लगे हुए हैं, वहीं जनपद में लगातार हो रही फायरिंग की घटना से जनपद वासियों में भय का माहौल व्याप्त है।