ट्रांसफार्मर जलने से घरों में बिजली पानी की समस्या। जनता परेशान, कब होगा निदान

ट्रांसफार्मर जलने से घरों में बिजली पानी की समस्या। जनता परेशान, कब होगा निदान
आइडियल इंडिया न्यूज़
अबुल,बशर आजमी
सरायमीर आजमगढ़ ।
सरायमीर (बस्ती)33/11 विद्युत उप केन्द्र के हसनपुर फीडर के ग्राम राजापुर सिकरौर का 63 के.वी. ट्रांसफार्मर 17 अप्रैल024 की शाम को जल गया और ट्रांसफार्मर से तेल गिरने कारण आग भी लग जाना बताया गया।जिसके चलते पश्चिम मोहाल मे अंधेरा है वही बिजली सप्लाई बन्द हो जाने से लोगो के घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयु है।और गर्मी के मौसम के चलते लोग परीशान है।इसकी जानकारी क्षेत्रीय जे.ई. सुनील कुमारी तिवारी को भी फोन से अवगत ग्रामीणों ने करा दिया है।और इस की शिकायत इसी मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद अशफी मुन्नू ने आन लाइन शिकायत की जिसकि जवाब उनके मोबाइल पर आया है।प्रिय ग्राहक 6307217057, आपूर्ति संबंधी आपकी शिकायत पंजीकृत है और पंजीकरण संख्या PU18042400311 है, शिकायत जेईसुनील कुमार तिवारी को सौंपी गई है, संपर्क नंबर 9453047729, SARAIMEER से। UPPCL हेल्पलाइन सब स्टेशन।अब देखना है बिजली विभाग कब तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध करकर जनसमस्याओं को हल करता है।